Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को वापस रांची लौटेंगे. मालूम हो पिता शिबू सोरेन के निधन के बाद 5 अगस्त से सीएम रामगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा में ही हैं. श्राद्ध कर्म पारंपरिक विधि-विधान से पूरा करने के बाद कल रविवार को सीएम ने दिशोम गुरु की अस्थियां दामोदर नदी में प्रवाहित की. सीएम कल सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दामोदर में अस्थि विसर्जन किया.
घाटशिला जा सकते हैं सीएम
आज रांची लौटने के बाद सीएम के घाटशिला जाने की संभावना है. वह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने घाटशिला जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि पिता के श्राद्ध कर्म में व्यस्त होने के कारण सीएम हेमंत सोरेन शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं पहुंच पाये थे. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक बेहद खास और भावुक संदेश लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
मालूम हो 15 अगस्त की रात रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. 16 अगस्त को उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया. विधानसभा परिसर में राज्यपाल समेत राज्य के तमाम मंत्री और विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.
इसे भी पढ़ें
Landslide in Dhanbad: मोदीडीह में जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान, कई घर हुए जमींदोज, मची अफरा-तफरी
झारखंड में राज्यपाल के तौर पर सीपी राधाकृष्णन का कार्यकाल, राज्य के लिए उठाये थे कई महत्वपूर्ण कदम
Jharkhand Weather Alert: कमजोर पड़ा मानसून, फिर भी झारखंड में 23 अगस्त तक होती रहेगी वर्षा

