Defence Expo in Ranchi: तीनों सेनाओं के अध्यक्ष CDS जनरल अनिल चौहान आज गुरुवार को रांची पहुंचेंगे. वह आज दोपहर करीब 3 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. मालूम हो कल 19 सितंबर से रांची में तीन दिवसीय ईस्ट टेक सिम्पोजियम (डिफेंस एक्सपो) शुरू होने जा रहा है. रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 19 से 21 सितंबर तक डिफेंस एक्सपो आयोजित किया जायेगा.
सीएम हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
इसी बीच कल 17 सितंबर को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और मेजर जनरल सज्जन सिंह मान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को डिफेंस एक्सपो के बारे में जानकारी दी. साथ ही मंत्री और सैन्य अधिकारी ने मुख्यमंत्री को तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री @MpSanjayseth एवं मेजर जनरल श्री सज्जन सिंह मान ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 17, 2025
1/2 pic.twitter.com/l388Rar7PI
इसे भी पढ़ें
आपकी गाड़ी का हुआ है चालान तो ये मौका है बेहद खास, वर्ना होगी कार्रवाई, नोट कर लें ये तारीख
झारखंड के इस जिले में क्यों दम तोड़ रही है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना? ये है बड़ी वजह

