Cancelled Train List : ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जाएगा. जिससे इन मार्गों पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति जांच लें. वहीं, रामजान के लिए रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जो सप्ताह में दो दिन चलेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- ट्रेन संख्या 68036 हटिया-टाटानगर मेमू आज यानि 23 मार्च और 24 मार्च को रद्द रहेंगी.
- ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना और टाटानगर पैसेंजर ट्रेन 24 और 25 मार्च को रद्द रहेंगी.
- ट्रेन संख्या 68035 टाटानगर-हटिया मेमू 24 और 25 मार्च को रद्द रहेंगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
- डॉ राममनोहर लोहिया ने 1962 में ही बता दिया था झारखंड में कब होगा आदिवासियों का राज
- आ गया IPL, अब होगा सिर्फ इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और इंटरटेनमेंट
- Most Poisonous Snake : झारखंड में पाए जाने वाले 30 सांप में से 6 खतरनाक, इनके काटने से होती है मौत
दो जोड़ी रमजान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू
दक्षिण पूर्व रेलवे में चेन्नई से सांतरागाछी व तिरुवनंतपुरम से शालीमार तक दो जोड़ी रमजान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शनिवार से शुरू हो गया है. 06077/06078 चेन्नई -सांतरागाछी-चेन्नई स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के बालेश्वर व खड़गपुर में होगा, जबकि 06081/06082 तिरुवनंतपुरम-शालीमार-तिरुवनंतपुरम स्पेशल सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव बालेश्वर, खड़गपुर व सांतरागाछी में होगा.
2 अप्रैल तक होगा ट्रेनों का परिचालन
दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार 22 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार व बुधवार को रात 11.45 बजे 06077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन खुलेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. वापसी में 24 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार सांतरागाछी से सुबह 9 बजे 06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन खुलेगी. दूसरे दिन शाम 3.30 बजे चेन्नई पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें
मंईयां सम्मान योजना में हुआ ऐसा कांड कि मच गया बवाल, महिलाओं को सताने लगा फ्रॉड का डर
गिरिडीह में दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर से लगी आग, एक ट्रक जल कर खाक