8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सस्ते एसी, फ्रिज व टीवी खरीदने का ऑफर दे रहे बड़े शोरूम

रांची : कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था चलती रहे, इसके लिए राजधानी के व्यवसायियों ने अब अपने स्तर से प्रयास करना शुरू कर दिया है. गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और इधर लॉकडाउन के चलते सभी बड़ी दुकानें और माॅल्स बंद हैं. ऐसे में अगर सस्ते में फ्रिज, एसी, टीवी या इसी तरह […]

रांची : कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था चलती रहे, इसके लिए राजधानी के व्यवसायियों ने अब अपने स्तर से प्रयास करना शुरू कर दिया है. गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और इधर लॉकडाउन के चलते सभी बड़ी दुकानें और माॅल्स बंद हैं. ऐसे में अगर सस्ते में फ्रिज, एसी, टीवी या इसी तरह का कोई और सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. राजधानी के एलजी बेस्ट शॉप सुनेजा संस ने 24 अप्रैल से शुरू हो रही समर अप्लायंसेज कॉस्ट-टू-कॉस्ट ऑफर को खरीदारों के लिए लांच कर दिया है.

लॉकडाउन खुलने के एक सप्ताह बाद तक ग्राहक इस सेल के तहत होम अप्लायंसेज की सस्ते दामों पर खरीदारी कर सकेंगे. शोरूम में लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर ऑफर है. सुनेजा संस में एसी के सभी ब्रांडस में यह ऑफर दिया जा रहा है. मोबाइल नंबर 9334660092 पर इनकी बुकिंग करायी जा सकती है.

फ्रिज-टीवी पर भारी छूटइस सेल में एलजी जैसे बड़े ब्रांड्स पर 30 फीसदी तक की छूट मिल रही है. सेल में ओएलइडी टीवी पर 30 प्रतिशत जबकि यूएचडी टीवी की ऑनलाइन बुकिंग पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस सेल में ग्राहकों को नो-कॉस्ट इएमआई, शेड्यूल्ड डिलिवरी और एक्सचेंज ऑफर की शर्तों के साथ 12.5 प्रतिशत के कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel