Bakri Bazar Pandal 2025: राजधानी रांची में शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. विभिन्न जगहों पर भव्य पूजा पंडाल बनाने का काम शुरू हो चुका है. भारतीय युवक संघ बकरी बाजार का भव्य पूजा पंडाल हर साल आकर्षण का केंद्र रहता है. इस वर्ष यहां अब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल बनने जा रहा है. करीब 70 लाख रुपये की लागत से इस भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल निर्माण कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो गया है. 26 सितंबर को बकरी बाजार पंडाल का उद्घाटन किया जायेगा.
14400 वर्ग फीट में तैयार हो रहा पूजा पंडाल
इस वर्ष भारतीय युवक संघ बकरी बाजार की ओर से अंकोरवाट मंदिर के प्रारूप में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. मालूम हो कंबोडिया में स्थित अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. बकरी बाजार में पंडाल लगभग 14400 वर्ग फीट में तैयार हो रहा है. पंडाल की ऊंचाई करीब 110 फीट होगी. बंगाल के पार्वती डेकोरेटर्स पंडाल निर्माण कार्य कर रहे हैं. करीब 70 कारीगर पंडाल निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
4 लाख रुपये की लागत से हो रहा प्रतिमा निर्माण
पूजा पंडाल के अलावा मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा भी काफी भव्य होगी. प्रतिमा की चौड़ाई 36 फीट और ऊंचाई करीब 26 फीट होगी. करीब 4 लाख रुपये की लागत से प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. बंगाल के अनूप दा की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. प्रतिमा के श्रृंगार में भी प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल होगा.
प्राकृतिक चीजों से हो रहा पंडाल निर्माण
भारतीय युवक संघ बकरी बाजार के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि बकरी बाजार में बनाये जाने वाले पूजा पंडाल में अब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल होगा. निर्माण कार्य में सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पाठ काठीं, मलाई काठीं, होगला पत्ता, पाम पत्ता, बूलेन रस्सी, त्रिपुरा मैट, त्रिपुरा मदूर काठी और भी अन्य चीज उपयोग किये जा रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी मेला लगेगा, जिसमें कई तरह के झूले और फूड के स्टॉल लगाये जायेंगे. मालूम हो वर्ष 1958 से बकरी बाजार में हर साल दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है. वर्तमान में पूजा समिति में कुल 125 सदस्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
BIT मेसरा में छात्रा से छेड़खानी और ब्लेड से हमला, कैंपस में देर रात तक हंगामा
नक्सलियों की साजिश नाकाम, पारसनाथ जंगल में विस्फोटकों का जखीरा बरामद
Bokaro News: अलकुशा मोड़ पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, सियालजोरी थाना प्रभारी घायल
पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को 2023 के केस में इडी ने रिमांड लिया

