19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को 2023 के केस में इडी ने लिया रिमांड पर

Dinesh Gope ED Remand: पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की रिमांड प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को मिल गयी है. कोर्ट के आदेश के अनुरूप वर्ष 2023 के एक केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुरू कर दी है. बुधवार 20 अगस्त को इडी ने इस संबंध में जेल प्रशासन को सूचना दे दी.

Dinesh Gope ED Remand| पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने वर्ष 2023 के एक केस में रिमांड पर लिया है. पलामू जिला मुख्यालय स्थित मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद दिनेश गोप को रिमांड पर लेने का आदेश कोर्ट ने इडी को दे दिया है.

20 अगस्त को इडी ने जेल प्रशासन को दी सूचना

कोर्ट के आदेश के अनुरूप इडी ने वर्ष 2023 के केस की जांच शुरू कर दी है. वर्ष 2023 में दिनेश गोप के विरुद्ध इडी ने केस दर्ज किया था. बुधवार 20 अगस्त को इडी ने इस संबंध में जेल प्रशासन को सूचना दी है.

देवघर एम्स में इलाज का मांगा परमिशन

प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव का इलाज देवघर एम्स में इलाज के लिए नये सिरे से परमिशन मांगा गया है. दिनेश गोप पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. हाथ की बीमारी का इलाज दिल्ली एम्स में करवाना चाहता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिनेश गोप ने इलाज के लिए नये सिरे से मांगा परमिशन

दिनेश गोप को जिस समय दिल्ली एम्स में इलाज कराने का परमिशन दिया गया था, उस समय देवघर एम्स में उस बीमारी के डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. उस बीमारी के डॉक्टर देवघर एम्स में भी उपलब्ध हो गये हैं. ऐसी स्थिति में दिनेश गोप का इलाज कराने के लिए नये सिरे से परमिशन मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें : हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चोरी करने वाले बोकारो स्टील के डिप्टी मैनेजर मां के साथ गिरफ्तार

गोप ने 24 मई को दिल्ली एम्स में लिया था अप्वाइंटमेंट

परमिशन मिलने के बाद ही उसका इलाज देवघर एम्स में करवाया जा सकेगा. जानकारी के अनुसार, 24 मई को दिनेश गोप के द्वारा दिल्ली एम्स में इलाज के लिए ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लिया था. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप सितंबर 2024 में पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. हाथ में परेशानी के बाद दिनेश गोप को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था. बाद में उसे इलाज के लिए एम्स भेजा जाना था.

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में देह व्यापार, 6 होटल के संचालक सहित 17 गिरफ्तार, 30 जोड़े को पीआर बांड पर छोड़ा

झारखंड के सशक्त आदिवासी नेता थे रामदास सोरेन, जमशेदपुर में बोले सीएम हेमंत सोरेन

Viral Video: झारखंड सचिवालय में सांप, हलक में अटकी कर्मचारियों की सांसें, ऐसे आया पकड़ में

पलामू टाइगर रिजर्व में शिकार की कोशिश नाकाम, 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारी गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel