21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सलियों की साजिश नाकाम, पारसनाथ जंगल में विस्फोटकों का जखीरा बरामद

Naxal News: संयुक्त अभियान दल ने खुखरा थाना क्षेत्र से सटे पारसनाथ पहाड़ी के जोकाई नाला और चतरो कानाडीह इलाके में छापामारी की. इस दौरान गड्ढे में छुपाकर रखे गये लगभग 300 मीटर कॉर्डेक्स वायर और 13 लीटर विस्फोटक तरल रसायन बरामद किया गया.

Naxal News: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार को पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में सुरक्षा बलों ने जंगल में छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियों को बरामद किया है.

एसपी को मिली थी गुप्त सूचना

यह जानकारी बुधवार को एसपी कार्यालय में गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने दी. बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं कमांडेंट 154 बटालियन सुनीलदत्त त्रिपाठी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना के तहत पारसनाथ के जंगलों में विस्फोटक जमा कर रखा है.

अभियान दल का गठन कर की गयी कार्रवाई

सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट के निर्देश पर द्वितीय कमान अधिकारी कुमार ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार और सहायक कमांडेंट सीएच तोम्बा सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एफ/154 बटालियन, खुखरा थाना पुलिस बल, बीडीडीएस टीम और डॉग स्क्वायड शामिल थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जोकाई नाला और चतरो कानाडीह इलाके में छापामारी

संयुक्त अभियान दल ने खुखरा थाना क्षेत्र से सटे पारसनाथ पहाड़ी के जोकाई नाला और चतरो कानाडीह इलाके में छापामारी की. इस दौरान गड्ढे में छुपाकर रखे गये लगभग 300 मीटर कॉर्डेक्स वायर और 13 लीटर विस्फोटक तरल रसायन बरामद किया गया.

‘नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे’

बरामद रसायन का उपयोग विस्फोटक बनाने में किया जाता है. बरामद सामग्रियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस का मानना है कि बरामद सामग्री का इस्तेमाल नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए करने वाले थे.

गिरिडीह पुलिस हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है : एसपी

एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि सुरक्षा बलों की सजगता और संयुक्त प्रयास से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है. उन्होंने बताया कि पारसनाथ जंगल से बरामद विस्फोटक सामग्री बेहद खतरनाक है और इसका इस्तेमाल नक्सली किसी बड़े हादसे को अंजाम देने के लिए करने वाले थे.

नक्सली लगातार बना रहे भय का माहौल – पुलिस

उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता जिले में शांति और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. नक्सली लगातार भय का माहौल बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त मुहिम से उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे. गिरिडीह पुलिस हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को 2023 के केस में इडी ने लिया रिमांड पर

हजारीबाग में देह व्यापार, 6 होटल के संचालक सहित 17 गिरफ्तार, 30 जोड़े को पीआर बांड पर छोड़ा

झारखंड के सशक्त आदिवासी नेता थे रामदास सोरेन, जमशेदपुर में बोले सीएम हेमंत सोरेन

Viral Video: झारखंड सचिवालय में सांप, हलक में अटकी कर्मचारियों की सांसें, ऐसे आया पकड़ में

पलामू टाइगर रिजर्व में शिकार की कोशिश नाकाम, 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारी गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel