22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BIT मेसरा में छात्रा से छेड़खानी और ब्लेड से हमला, कैंपस में देर रात तक हंगामा

BIT Mesra: कैंपस में कल बुधवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की साथ ही उस पर ब्लेड से हमला भी किया. घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है. मामले को लेकर कल देर रात तक कैंपस में विद्यार्थियों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

BIT Mesra: राजधानी रांची के बीआइटी (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) मेसरा कैंपस में कल बुधवार की रात करीब 8 बजे एमबीए की एक छात्रा से असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने छात्रा पर ब्लेड से हमला भी किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. छात्रा को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

देर रात तक प्रदर्शन करते रहे विद्यार्थी

घटना से आक्रोशित इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने देर रात तक प्रशासनिक भवन के पास विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना पाकर बीआइटी ओपी की पुलिस मौके पार पहुंची और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते रहे. देर रात तक उनका विरोध जारी था. घटना के विरोध में आज गुरुवार को विद्यार्थी क्लास का बहिष्कार करेंगे. विद्यार्थियों ने दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

घटना के संबंध में विद्यार्थियों ने बताया कि एक छात्रा के साथ बाहरी असामाजिक तत्वों ने न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि उस पर ब्लेड से हमला भी कर दिया. विद्यार्थियों ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है और कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है. हमारा विरोध इस बात का प्रतीक है कि विद्यार्थी समुदाय एकजुट होकर ऐसी मानसिकता और अपराधों के खिलाफ खड़ा है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह एकजुट होकर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हों और इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठायें. फिलहाल इस घटना को लेकर कॉलेज प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें

नक्सलियों की साजिश नाकाम, पारसनाथ जंगल में विस्फोटकों का जखीरा बरामद

Bokaro News: अलकुशा मोड़ पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, सियालजोरी थाना प्रभारी घायल

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को 2023 के केस में इडी ने रिमांड लिया

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel