Babulal Marandi: रांची-झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी खेतीबाड़ी में जुटे हैं. आज बुधवार को वह पैतृक गांव कोदाइबांक (गिरिडीह) में अपने खेत में धनरोपनी करते दिखे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खेती करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. इससे उन्हें आत्मसंतुष्टि मिलती है. वह हर साल अपने खेतों में कुछ-न-कुछ काम जरूर करते हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर धनरोपनी की तस्वीर शेयर की है. वे खेत में धान का बिचड़ा फेंकते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि आज उन्होंने धान की रोपाई की. खेती करना उन्हें संतोष देता है. खेतीबाड़ी आत्मनिर्भरता के साथ-साथ जमीन से जुड़े रहने का भाव सिखाती है.
ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को झारखंड के इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, BDO-CO को अलर्ट रहने के निर्देश, भारी बारिश ने ढाया कहर
जल्द शुरू होगा पावर ग्रिड-बाबूलाल मरांडी
झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी मंगलवार को अपने गांव कोदाइबांक पहुंचे थे. अपने आवास पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गिरिडीह जिले के तिसरी और गावां प्रखंड में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की है. गावां प्रखंड के गदर में बनाये गये पावर ग्रिड को जल्द चालू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: झारखंड में इस तारीख को होगी कैबिनेट की बैठक, हेमंत सोरेन सरकार दे सकती है अहम सौगात
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: सौतेले बड़े भाई की बड़ी बेरहमी से हत्या, खेत में पटककर पत्थर से कूंचा फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

