रांची. जैप वन डोरंडा के कर्मी सुनील गुरुंग दो फरवरी की शाम साढ़े छह बजे हिनू स्थित होटल क्राउन प्लाजा के समीप स्थित बीओआइ के एटीएम से पैसा निकालने गये थे. एटीएम से उन्होंने 1500 रुपये निकाला. इसके बाद एटीएम से कार्ड निकालना चाहा, लेकिन कार्ड नहीं निकला. फिर उनके पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा कि अंदर बीओआइ के इंजीनियर का नाम लिखा हुआ है. उस नंबर पर फोन करने पर उधर से कहा गया कि दो बार क्लीन का बटन दबाकर पिन डालकर इंटर कीजिए. आपका कार्ड निकल जायेगा. लेकिन ऐसा करने पर कार्ड नहीं निकला. मदद के लिए मैं एटीएम से बाहर निकला. फिर कुछ देर बाद वापस आया, तब देखा कि मेरा कार्ड एटीएम में नहीं है. थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज आया. इसके बाद मैंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया. एटीएम में कार्ड फंसाकर खाते से एक लाख रुपये की कर ली निकासी रांची. एटीएम में कार्ड फंसाकर खाते से एक लाख रुपये की अवैध निकासी किये जाने के मामले में हरमू काॅलोनी निवासी डॉक्टर सुहाष तेतरवे ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि तीन फरवरी की सुबह करीब 10 बजे सहजानंद चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गया था. वहां आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम कार्ड डाला. पैसा निकालने के बाद एक लड़का आया. कहा कि एटीएम चेंबर में लिखे हेल्पलाइन पर फोन कीजिए. फोन करने पर कहा कि अगले एटीएम पर जाकर आप गार्ड को बुलाकर लाइये. जब तक मैं उस गार्ड के पास जाता, तब तक मेरे खाते से पैसा निकाले जाने का मैसेज आने लगा. करीब एक लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इसकी सूचना उन्होंने केनरा बैंक के मैनेजर को भी दी, लेकिन उन्होंने मदद करने में असमर्थता जाहिर की. वहीं जब तक केनरा बैंक के एटीएम पर वापस पहुंचा, तब तक मेरा कार्ड गायब हो चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है