10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एरिया वेलफेयर टीम ने किया कॉलोनी का निरीक्षण

सीसीएल एनके एरिया वेलफेयर टीम ने रोहिणी एव पुरनाडीह कॉलोनी का निरीक्षण किया.

खलारी. सीसीएल एनके एरिया वेलफेयर टीम ने रोहिणी एव पुरनाडीह कॉलोनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में एसओसी सुमन कुमार, एसओपी शैलेंद्र कुमार, सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार, कृष्णा चौहान, डीपी सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, देवपाल मुंडा सहित अन्य लोग शामिल थे. टीम ने सबसे पहले रोहिणी कॉलोनी का निरीक्षण किया. जिसमें एएमसी के तहत कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया. इसमें क्वार्टर की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया. जिसमें कामगारों ने क्वार्टर मरम्मत में हुई कमियों को टीम को अवगत कराया. कई कामगारों ने क्वार्टर मरम्मत कार्य को लेकर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी. कामगारों ने बताया कि एनुअल मेंटेनेंस के नाम केवल खाना पूर्ति हो रही है. कॉन्ट्रेक्टर मरम्मत के कार्य में लापरवाही करते हैं. ठीक से कार्य नही किया गया है. कई क्वार्टर का काम अधूरा हुआ है. वही कॉलोनी की जर्जर बिल्डिंग को लेकर भी जानकारी दी गयी कि जल्द मरम्मत नही होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वही कॉलोनी में साफ सफाई को लेकर भी जानकारी ली गयी. टीम के सदस्यों ने दुर्गा पूजा से पूर्व कॉलोनी की सफाई कराने व मरम्मत कार्य को ठीक करने सहित कई निर्देश दिया है. इस मौके पर श्रमिक नेता ध्वजा राम धोबी, नंदू मेहता, रामा उरांव, सूरज प्रधान मुंडा, गीरेंद्र सिंह, संजय राम, रमेश भइया, नंदकिशोर उरांव सहित लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel