सिल्ली. सिल्ली काॅलेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन रविवार को परिवेश जागरुकता कार्यक्रम किया गया. रांची यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, श्रम नियोजन विभाग के डॉक्टर आलोक कुमार, डोरंडा कॉलेज के एनएसएस वरीय स्वयंसेवक दिवाकर आनंद शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान के साथ किया गया. कार्यक्रम में नृत्य और भाषण प्रतियोगिता हुई. ब्रजेश कुमार ने कहा कि जीवन अपने परिवेश को स्वच्छ सादगी पूर्ण बनाकर रखें. परिवेश जागरुकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करना होता है. मौके पर आलोक कुमार, दिवाकर आनंद, विश्वनाथ मुंडा, देवाशीष कुमार, कुलदीप कुमार ने भी अपना विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर वर्ष 2021-24 सत्र के शिविर के प्रतिभागी स्वयंसेवकों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन बीएन मुंडा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार ने किया. मौके पर कॉलेज के शिक्षक अनंत कुमार महतो, केशव राय, सुनील, निखिल, रीजू, अर्चना, कृति, श्यामल दे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है