19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JBVNL: झारखंड में बिजली चोरों पर चलेगा चाबुक, गलत बिल देनेवाले ऊर्जा मित्रों पर भी होगी कार्रवाई- निदेशक

झारखंड में अब बिजली चोरों पर चाबुक चलेगा. गलत बिल देनेवाले ऊर्जा मित्रों पर भी कार्रवाई होगी. यह सारी बातें झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के निदेशक ने बैठक में कही. साथ ही सभी क्षेत्रियों अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

Ranchi News: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) मुख्यालय में शुक्रवार को निगम के निदेशक (वाणिज्य व ऊर्जा लेखा) मनीष कुमार ने राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक की. बैठक में हर विद्युत आपूर्ती क्षेत्र के महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक मौजूद थे. निदेशक ने सभी क्षेत्रियों अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जिसमें कहा गया कि बिजली बिल देने वाले ऊर्जा मित्रों पर सख्त कार्रवाई करें. बिजली चोरी की रोकथाम पर कार्रवाई करें. उपभोक्ताओं की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें. उपभोक्ताओं से बिजली संबंधी शिकायत टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज करने की अपील की.

दिया गया कई आवश्यक दिशा निर्देश

Also Read: Jharkhand News: आज से रांची के सिरमटोली से कांटाटोली की ओर जाने वाले वाहन होंगे डायवर्ट, जानें नया रूट
ऊर्जा मित्रों के प्रदर्शन का होगा आकलन

ऊर्जा मित्रों के प्रदर्शन का आकलन किया जायेगा. न्यू कैपिटल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मंडल के नेतृत्व में कांके, अपर बाजार और इससे संबंधित क्षेत्र के ऊर्जा मित्रों के साथ बैठक की गयी. इसमें हर महीने तीन उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऊर्जा मित्रों को मुख्यालय स्तर पर सम्मानित करने और खराब कार्य करने वाले 10 ऊर्जा मित्रों को कार्य से हटाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान राजस्व संग्रह को लेकर अभियान चलाने पर सहमति बनी. बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया. 6,816 उपभोक्ताओं पर 10,000 से ज्यादा की राशि बकाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel