16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 24 घंटे में हुई 401 फीसदी अधिक वर्षा, राजदाह में सबसे ज्यादा 208 मिमी बारिश

Aaj Ka Mausam: झारखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है. नवमी और दशमी के दिन भी कुछ जगहों पर जमकर बारिश हुई. खासकर संताल परगना में नवमी के दिन अच्छी-खासी बारिश देखने को मिली. महज 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 401 फीसदी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गयी है. राजदाह में सबसे ज्यादा 208 मिमी बारिश हुई है. अन्य केंद्रों पर कितनी वर्षा हुई है, पूरी डिटेल यहां देखें.

Aaj Ka Mausam: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य से 401 फीसदी अधिक वर्षा हुई. राजदाह में सबसे ज्यादा 208 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी. झारखंड के कुल 24 वर्षा केंद्रों पर 22 मिलीमीटर से 208 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

2 दिन में झारखंड में 252 फीसदी अधिक हुई वर्षा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 2 अक्टूबर की सुबह तक 22.6 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो इस दौरान होने वाली सामान्य वर्षा 4.5 मिलीमीटर है. अगर अक्टूबर के महीने में झारखंड में बारिश की बात करें, तो 2 दिन में 252 फीसदी अधिक वर्षा हो चुकी है. 2 अक्टूबर तक झारखंड में 7.8 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन हुई है 27.5 मिलीमीटर.

Aaj Ka Mausam: 21 केंद्रों पर 22 से 208 मिमी वर्षा

मानसून के सीजन में भी झारखंड में जमकर बारिश हुई थी. 1 जून से 30 सितंबर के बीच सामान्य से 18 फीसदी से अधिक वर्षा हुई. पाकुड़ जिले को छोड़कर राज्य के सभी 23 जिलों में या तो सामान्य वर्षा हुई या सामान्य से अधिक. यहां देखें उन 21 वर्षा केंद्रों के नाम और आंकड़े, जहां सबसे ज्यादा वर्षा हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3 अक्टूबर को चतरा, पलामू और गढ़वा के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर को 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. येलो अलर्ट भी जारी किया था. जिन जिलों में वर्षा की चेतावनी दी गयी थी, उनमें धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले शामिल हैं. विभाग ने 3 अक्टूबर को चतरा, पलामू और गढ़वा में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

झारखंड का न्यूनतम तापमान घटकर 18.4 डिग्री हुआ

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो राज्य के कई जिलों में वर्षा के बाद लातेहार का न्यूनतम तापमान घटकर 18.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं, झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 31.8 डिग्री सेंटीग्रेड पलामू के डालटेनगंज में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि आज शाम 5:30 बजे तक के रिकॉर्ड के मुताबिक, गोड्डा में 18.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है. रांची में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है.

इसे भी पढ़ें : महात्मा गांधी की झारखंड यात्रा के 100 साल, विद्यार्थी के चरित्र निर्माण में आज भी प्रासंगिक ‘सत्य के प्रयोग’

कहां, कितनी वर्षा हुई 24 घंटे में

वर्षा केंद्रवर्षापात
राजदाह208.4 मिलीमीटर
नंदाडीह104.0 मिलीमीटर
करमाटांड़139.0 मिलीमीटर
सिकटिया113.2 मिलीमीटर
गिरिडीह112.6 मिलीमीटर
नारायणपुर104.0 मिलीमीटर
चंदवा90.80 मिलीमीटर
लोहरदगा केवीके89.00 मिलीमीटर
शिलाईचक85.50 मिलीमीटर
जेडआरएस दुमका82.30 मिलीमीटर
बरकीसुरिया80.00 मिलीमीटर
गोविंदपुर डीवीसी79.20 मिलीमीटर
जामताड़ा73.40 मिलीमीटर
डुमरी70.40 मिलीमीटर
जामताड़ा एफएमओ67.20 मिलीमीटर
पालगंज65.40 मिलीमीटर
तिलैया डीवीसी58.00 मिलीमीटर
राजधनवार54.40 मिलीमीटर
नावाडीह53.00 मिलीमीटर
तिलैया50.80 मिलीमीटर
झारखंड22.60 मिलीमीटर
Source : IMD, Mausam Kenra Ranchi, Jharkhand

इसे भी पढ़ें

झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, दुमका जिले में उफनते नाले में बही 50 साल की महिला

अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC

घाटशिला के तामुकपाल में टेलर ने बाइक और साइकिल को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 जख्मी

जयंती पर याद किये गये गांधी और शास्त्री, झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel