Advertisement
प्लस टू हाई स्कूल में सृजित होंगे 3080 पद
रांची : राज्य के 280 प्लस टू हाइस्कूल में शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक विद्यालय में 11 पद सृजित होेंगे. इस हिसाब से प्लस टू हाइस्कूलों के लिए 3080 पद सृजित होंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. प्रस्ताव को विभागीय स्तर […]
रांची : राज्य के 280 प्लस टू हाइस्कूल में शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक विद्यालय में 11 पद सृजित होेंगे. इस हिसाब से प्लस टू हाइस्कूलों के लिए 3080 पद सृजित होंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. प्रस्ताव को विभागीय स्तर पर सहमति मिल गयी है. पद सृजन का प्रस्ताव अब पद वर्ग समिति को भेजा जायेगा. विद्यालयों में हिंदी, अंगरेजी, गणित, रसायन, भौतिकी, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, वाणिज्य एवं संस्कृत विषय में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
राज्य में 280 हाइस्कूल प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. इन विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई शुरू की गयी है. शिक्षकों की नियुक्ति तक सेवानिवृत व प्राथमिक व मध्य विद्यालय के उच्च योग्यताधारी शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय में पठन-पाठन शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement