कार्यक्रम के सफल आयोजन में देवसागर महतो, राजनाथ महतो, सत्यनारायण मुंडा, कमल किशोर ठाकुर, जगजीवन महतो, सुमन पहान, रामेश्वर पहान, बिहारी महतो, मोतीलाल महतो, बसंत साहू, रफीक अंसारी, उमर अंसारी आदि का योगदान रहा.
Advertisement
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करती है आजसू : सुदेश
बुढ़मू : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने गुरुवार को बुढ़मू के गेसवे गांव से जन परिचय सभा की शुरुआत की. श्री महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर रही है. यह संशोधन झारखंड की जनता के हित में नहीं है और इसका आजसू पार्टी घोर विरोध करती है. […]
बुढ़मू : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने गुरुवार को बुढ़मू के गेसवे गांव से जन परिचय सभा की शुरुआत की. श्री महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर रही है. यह संशोधन झारखंड की जनता के हित में नहीं है और इसका आजसू पार्टी घोर विरोध करती है. पार्टी सरकार की स्थानीय नीति का भी विरोध करती है.
उन्होंने कहा कि जन परिचय सभा के तहत हमें प्रत्येक राजस्व ग्राम में बैठक करनी है व आजसू पार्टी द्वारा तय किये गये एजेंडा के बारे में सबको जानकारी देनी है. इससे पहले सुबह करीब 11 बजे सुदेश महतो गेसवे पहुंचे. यहां पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ उनका स्वागत किया गया. कार्यकर्ता झूमर खेलते हुए सुदेश महतो व अन्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक ले गये. यहां जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, रामजीत गंझू व कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन किया.कार्यक्रम के दौरान सभा को प्रदेश महासचिव राजेंद्र मेहता, महानगर अध्यक्ष चुनमुन राय, प्रमुख सुमन पहान, रामजीत गंझू, पार्वती देवी आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement