रांची. सांसद रहे सुनील महतो की हत्या के आरोपित को झारखंड पुलिस ने अभी तक रिमांड पर नहीं लिया है. इस हत्याकांड के आरोपित राहुल पाल ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और वह फिलवक्त वहां की जेल में है.
आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अनिल कुमार महतो ने प्रधानमंत्री तथा झारखंड के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर इस मामले में उनसे हस्तक्षेप की अपील की है. अनिल महतो ने कहा है कि सांसद हत्याकांड का नामजद अभियुक्त आत्मसमर्पण के एक माह बाद भी झारखंड पुलिस द्वारा रिमांड पर नहीं लिया गया है. इससे इस हत्याकांड में अनुसंधान की प्रगति को लेकर संशय बना हुआ है. इस अभियुक्त को रिमांड पर लेने से सांसद हत्याकांड की कई गुत्थियां सुलझ सकती हैं.

