इटकी.
प्रखंड के 45 अबुआ आवास में बुधवार को लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. इटकी पश्चिमी पांंचायत के दो अबुआ आवास में लाभुकों को उप प्रमुख परवेज राजा और कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष अबरार इमाम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर गृह प्रवेश कराया. जबकि कुंदी पंचायत में प्रमुख किरण उरांव व कुर्गी पंचायत में मुखिया रमेश महली ने संयुक्त रूप से गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर नवनिर्मित घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. उप प्रमुख ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसके माध्यम से बेघर और जरुरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध करायी जा रही है. इससे पहले इटकी पश्चिमी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर पांच अबुआ आवास के लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही संकल्प सभा में लाभुकों को अबुआ आवास समय पर पूर्ण करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर पंचायत सहायक अबुल रशीद, धर्मदास टोप्पो, फारूक, इंम्बेसात अलम, अजय गोप, जमील खान, तनवीर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

