फोटो- स्व करमचंद भगत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते अतिथि.
बेड़ो.
करमचंद भगत महाविद्यालय के संस्थापक सह पूर्व शिक्षा मंत्री करमचंद भगत की 17वीं पुण्यतिथि महाविद्यालय परिसर में मनायी गयी. शिक्षाविदों ने स्व भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्राचार्य डॉ विनोद सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि बाबा करमचंद भगत का जन्म 1934 ई में हुआ था. उन्होंने बीए ऑनर्स और बीएल की पढ़ाई करने के बाद लगातार पांच बार मांडर विधानसभा से विधायक बने. साथ ही शिक्षा मंत्री बनने के बाद कई कॉलेजों का निर्माण कराया. उन्होंने ही करमचंद भगत कॉलेज बेड़ो की स्थापना की थी. अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ डेलामय हांसदा ने कहा कि करमचंद भगत जी एक शिक्षाविद व विकास पुरुष थे. काॅलेज के शिक्षकों व छात्रों ने स्व भगत को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया. मौके पर कॉलेज की बर्सर डॉ आशारानी लकड़ा, डॉ मीना पूर्ति, डॉ अल्पना मेहता, डॉ मीरा कुमारी, प्रो विकास सिन्हा, प्रो अरविंद राणा बिलुंग, एबीवीपी के आकाश रक्षित, विक्रम कुमार महतो, तीरथ कुमार, जितेश मेहता, दिवाकर कुमार, योगेश कुमार समेत सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

