रांची : हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की सरगरमी तेज है. सूत्रों के अनुसार, 19 जनवरी तक कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. फिलहाल कैबिनेट में कांग्रेस की हिस्सेदारी पर पेच फंसा है. कांग्रेस ने पांच मंत्री पद की दावेदारी की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेच को सुलझाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बातचीत की है.
Advertisement
झारखंड : आज दिल्ली से रांची लौटेंगे सीएम हेमंत, 19 तक हो सकता है कैबिनेट का विस्तार
रांची : हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की सरगरमी तेज है. सूत्रों के अनुसार, 19 जनवरी तक कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. फिलहाल कैबिनेट में कांग्रेस की हिस्सेदारी पर पेच फंसा है. कांग्रेस ने पांच मंत्री पद की दावेदारी की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेच को सुलझाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस के […]
श्री सोरेन बुधवार दोपहर रांची लौटेंगे. इधर, कांग्रेस के छह से अधिक विधायक दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, 19 जनवरी को कांग्रेस के सभी 16 विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. कांग्रेस में मंत्रिमंडल विस्तार का मामला देख रहे संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से बातचीत कर रहे हैं. झारखंड के सह-प्रभारी उमंग सिंघार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.
महागठबंधन में कैबिनेट पर कोई खींचतान नहीं, खरमास बाद विस्तार
शिबू सोरेन राज्य के सर्वमान्य नेता हैं. स्थानीय नीति पर मिल बैठ कर बात होगी. सभी सहयोगी बातचीत कर तय करेंगे. भाजपा ने इस मसले को पेचीदा बना दिया है. इसका हल निकाल लिया जायेगा. झारखंड में सभी के हितों का ख्याल रखा जायेगा. झारखंडियों का हक किसी को मारने नहीं दिया जायेगा.
-आलोक कुमार दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता
एक सर्वमान्य नीति बनेगी. ऐसी नीति बनेगी, जिसमें किसी के हित का कुठाराघात न हो. राजद सामाजिक न्याय की बुनियाद मजबूत करनेवाली पार्टी है. हम रोजगार से लेकर आम-अवाम के अधिकारों के प्रति संजीदा रहे हैं. स्थानीय नीति सर्वग्राह्य बनेगी. राजद सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखेगा.
– अनीता यादव, राजद प्रवक्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement