21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बीएयू के कई पद अनुबंधकर्मियों के जिम्मे

कई विभागों में सीनियर की जगह जूनियर को दे दी गयी जिम्मेवारी रांची : बिरसा कृषि विवि राज्य का एक मात्र कृषि विवि है. यहां शिक्षकों के साथ-साथ पदाधिकारियों के भी कई पद रिक्त हैं या फिर प्रभार में चल रहे हैं. कई महत्वपूर्ण पद हैं, जो अनुबंधकर्मियों के जिम्मे है. जबकि कई पदों पर […]

कई विभागों में सीनियर की जगह जूनियर को दे दी गयी जिम्मेवारी
रांची : बिरसा कृषि विवि राज्य का एक मात्र कृषि विवि है. यहां शिक्षकों के साथ-साथ पदाधिकारियों के भी कई पद रिक्त हैं या फिर प्रभार में चल रहे हैं. कई महत्वपूर्ण पद हैं, जो अनुबंधकर्मियों के जिम्मे है. जबकि कई पदों पर सीनियर के रहते हुए जूनियर को जिम्मेवारी दे दी गयी है.
निदेशक प्रशासन का पद करीब तीन वर्षो से खाली पड़ा है, जो विवि के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. विवि नियमानुसार यह पद झारखंड प्रशासनिक सेवा संवर्ग में एसडीओ या समकक्ष कोटि का है. राकेश रोशन (अवर सचिव) के जाने के बाद से यह पद खाली है. इससे पहले सरिता दास पदस्थापित थीं. इस पद पर प्रतिनियुक्ति राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा होती है. फिलहाल प्रसार शिक्षा निदेशक व पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ आरएस कुरील इसके प्रभार में हैं. उनकी नियुक्ति अनुबंध पर है.
इसी प्रकार महालेखाकार पद से रिटायर वरीय लेखा पदाधिकारी ही विवि के नियंत्रक होते हैं. जिन पर विवि का बजट, व्यय एवं लेखा प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है. वर्षों से इस पद पर महालेखाकार द्वारा किसी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त नहीं की गयी है. परिणामस्वरूप सेल टैक्स या एलआइसी से रिटायर पदाधिकारी अनुबंध पर इस पद को संभाल रहे हैं. वर्तमान में एलआइसी से रिटायर पदाधिकारी विजय सिंह उप नियंत्रक एवं नियंत्रक पद के प्रभार में हैं.
विवि में प्रशासनिक एवं वित्त को छोड़ कर सात पद हैं. इनमें निदेशक बीज एवं फार्म पद पर ही नियमित निदेशक कार्यरत हैं. बाकी सभी पद प्रभार पर चल रहे है. निदेशक व डीन के पदों पर विवि प्राध्यापक सह मुख्य वैज्ञानिक को वरीयता के आधार पर प्रभार देने का प्रावधान है. जबकि कई कनीय को प्रभार दिया गया है. मुख्यालय में निदेशक स्तर के पद पर भी वरीयता की लगातार अनदेखी हो रही है.
इसी तरह संकाय डीन के मामले में वरीयता को नजरअंदाज किया गया है. कई मामले में कुलपति ही दो-दो संकाय के डीन प्रभार में होते हैं. विवि में कुल 11 महाविद्यालय हैं. इनमें डीन स्तर के तीन पद तथा एसोसिएट डीन स्तर के आठ पद खाली हैं. इनमें तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय, गोड्डा में पुष्पेंद्र सरोज, फूलो-झानो दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, हंसडीहा में डॉ संजय कुमार एवं रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर में डॉ अमृत झा एसोसिएट डीन के प्रभार में है.
ये सभी प्रसार से जुड़े वैज्ञानिक हैं. विवि में सहायक निदेशक प्रशासन (स्थापना एवं नियुक्ति) के दो पद तथा सहायक नियंत्रक/क्रय पदाधिकारी के कुल 12 पदों पर छह महीने के अनुबंध के आधार पर सात लोग कार्यरत हैं. इन सभी पदों में 50 प्रतिशत पद सहायक संवर्ग से प्रोन्नत कर्मियों से भरना होता है. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में एसोसिएट निदेशक के तीन पद खाली हैं.
16 कृषि विज्ञान केंद्रों में से मात्र तीन केंद्रों में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कार्यरत हैं. विवि के तीन संकायों में कुल 34 विभाग हैं और इनमें मात्र एक विभाग में नियमित अध्यक्ष कार्यरत हैं. जबकि सभी विभाग प्रभार के भरोसे चल रहे हैं. विवि द्वारा संचालित सेंटर अॉफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट केंद्र में कोई भी निदेशक तथा संकाय सदस्य कार्यरत नहीं हैं. आउटसोर्सिंग द्वारा यहां कोर्स का संचालन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें