15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चालक को नशीला पदार्थ खिला कर ले भागा कार

रांची : रांची से किराये पर कार लेकर हजारीबाग जाने और वहां चालक को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद मारपीट करने व कार लेकर भागने का मामले सामने आया है. मामले में खिजूर टोला निवासी अजीज अंसारी की शिकायत पर सदर थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर […]

रांची : रांची से किराये पर कार लेकर हजारीबाग जाने और वहां चालक को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद मारपीट करने व कार लेकर भागने का मामले सामने आया है. मामले में खिजूर टोला निवासी अजीज अंसारी की शिकायत पर सदर थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर को किसी व्यक्ति ने हजारीबाग जाने के लिए अजीज अंसारी की इंडिगो कार बुक करायी था.
अजीज उस व्यक्ति को लेकर हजारीबाग गया. लेकिन जब वह 31 दिसंबर तक नहीं लौटा, तो उसके परिजन परेशान हो गये. इसके बाद उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी गयी और सनहा दर्ज कराया गया. अजीज ने रांची लौटने के बाद पुलिस को बताया कि 30 दिसंबर को कार बुक करने वाले व्यक्ति ने हजारीबाग में एक होटल में खाना खिलाया था. इसके बाद पीने के लिए अमूल कूल भी दिया.
फिर क्या हुआ उसे याद नहीं. काफी देर बाद उसने खुद को हजारीबाग सदर अस्पताल में पाया. पुलिस को संदेह है कि कार बुकिंग कराने वाले व्यक्ति ने अजीज अंसारी को खाने में नशीला पदार्थ मिला कर खिलाया होगा. बाद में उसके साथ मारपीट कर कार लेकर भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें