10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी कैडेट्स ने 4700 किलोमीटर साइकिल चलाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

रांची : एनसीसी रांची ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस के प्रसाद ने बताया कि एनसीसी बिहार झारखंड निदेशालय द्वारा 4700 किलोमीटर का रिले साइकिल एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया. इसमें रांची और हजारीबाग ग्रुप के कैडेट्स ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि रिले साइकिल एक्सपीडिशन का आरंभ 24 नवंबर 2019 को बिहार झारखंड निदेशालय […]

रांची : एनसीसी रांची ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस के प्रसाद ने बताया कि एनसीसी बिहार झारखंड निदेशालय द्वारा 4700 किलोमीटर का रिले साइकिल एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया. इसमें रांची और हजारीबाग ग्रुप के कैडेट्स ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि रिले साइकिल एक्सपीडिशन का आरंभ 24 नवंबर 2019 को बिहार झारखंड निदेशालय पटना की ओर से रांची से हरी झंडी दिखाकर किया गया जिसका आज समापन किया गया. ब्रिगेडियर एस के प्रसाद ने एनसीसी कैडेट के साहस दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस की सराहना की जिन्होंने चुनौतीपूर्ण मौसम और रास्तों की परवाह किये बगैर इस साइकिल एक्सपीडिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया.

श्री प्रसाद ने बताया कि इस साइकिल एक्सपीडिशन का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स के बीच साहसिक, खेल कौशल, पारस्परिक विश्वास और सौहार्द की भावना विकसित करने के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों के स्थानीय लोगों तक पहुंचकर लोगों के बीच स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी था.

श्री प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा युवाओं को नशे से मुक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता जैसे समाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर कर्नल एन एन शुक्ला, कर्नल परमजीत सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल आर के झा, सूबेदार मेजर राधे भगत, सूबेदार संतोष सिंह एवं एनसीसी रांची एवं हजारीबाग के कैडेट्स उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें