रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार शनिवार (14 दिसंबर, 2019) की शाम को थम जायेगा. इसके साथ ही दोपहर बाद तीन बजे से चुनाव वाले जिलों के सीमावर्ती जिलों में ड्राई डे घोषित कर दिया जायेगा. यह 16 दिसंबर को मतदान समाप्त होने तक जारी रहेगा.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 16 दिसंबर को देवघर जिले के अंतर्गत मधुपुर और देवघर सीट, गिरिडीह जिले के अंतर्गत बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह और डुमरी सीट, बोकारो जिले के अंतर्गत बोकारो और चंदनकियारी (एससी) सीट और धनबाद जिला के अंतर्गत सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा सीट के लिए मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें : पांच घंटे बाद भी नामकुम से अगवा बच्ची का सुराग नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर उपरोक्त 4 जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में 14 दिसंबर, 2019 को अपराह्न 3 बजे से ड्राई डे प्रभावी हो जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में मतदान समाप्ति के तय समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि में मतदान से संबंधित जिलों एवं सीमावर्ती जिलों में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है.