11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एचइसी के सप्लाई मजदूरों के लिए क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र होगी शुरू, वरीयता बनेगा आधार

एचइसी के करीब 200 क्वार्टर खाली हैं रांची : एचइसी के सप्लाई मजदूरों के लिए क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. प्रबंधन ने क्वार्टरों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि आवेदन करनेवाले सप्लाई मजदूरों को वरीयता के आधार पर क्वार्टर दिया जायेगा. पिछले दिनों अधिकारियों के क्वार्टर […]

एचइसी के करीब 200 क्वार्टर खाली हैं
रांची : एचइसी के सप्लाई मजदूरों के लिए क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. प्रबंधन ने क्वार्टरों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि आवेदन करनेवाले सप्लाई मजदूरों को वरीयता के आधार पर क्वार्टर दिया जायेगा. पिछले दिनों अधिकारियों के क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया पूरी हुई थी. एचइसी नगर प्रशासन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी एचइसी के पास करीब 200 क्वार्टर खाली हैं. इसमें एसटी, डीटी सहित अन्य तरह के क्वार्टर हैं.
इधर, खाली क्वार्टरों की स्थिति जर्जर, नहीं हो रही मरम्मत
कई कर्मियों ने नगर प्रशासन विभाग को क्वार्टर बदलने का भी आवेदन दिया है
प्रबंधन ने घोषणा की थी कि मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये जुटाये जायेंगे एक तरफ आवंटन प्रक्रिया शुरू होनेवाली है, तो दूसरी तरफ इन खाली क्वार्टरों की स्थिति काफी जर्जर है. इस कारण उन क्वार्टरों को कोई लेना नहीं चाहता है. कर्मी किराये के घर में रहने को विवश हैं.
दूसरी तरफ एचइसी प्रबंधन जर्जर आवासों की मरम्मत नहीं करा रहा है. पूर्व में कई स्थायी कामगारों ने जर्जर क्वार्टर ही आवंटित करा लिये थे, लेकिन इनकी स्थिति देखकर रह नहीं रहे हैं. न ही अपने स्तर पर मरम्मत ही करा पा रहे है.
कर्मियों का कहना था कि मरम्मत पर 50 हजार रुपये से अधिक खर्च होंगे. कई कर्मियों ने नगर प्रशासन विभाग को क्वार्टर बदलने का भी आवेदन दिया है. इधर, प्रबंधन ने घोषणा की थी कि आवासों की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये का फंड जुटाया जायेगा. कई माह गुजर जाने के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें