7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रेलवे में स्काउट एंड गाइड की भूमिका अहम : नीरज

भारत स्काउट एंड गाइड की वार्षिक बैठक हुई रांची : रेल मंडल रांची के सभागार में गुरुवार को भारत स्काउट एंड गाइड (डिस्ट्रिक्ट काउंसिल) की वार्षिक बैठक हुई. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक सह भारत स्काउट एंड गाइड के अध्यक्ष नीरज अंबष्ठ ने कहा कि रेलवे की सभी प्रकार की गतिविधियों व किसी भी […]

भारत स्काउट एंड गाइड की वार्षिक बैठक हुई
रांची : रेल मंडल रांची के सभागार में गुरुवार को भारत स्काउट एंड गाइड (डिस्ट्रिक्ट काउंसिल) की वार्षिक बैठक हुई. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक सह भारत स्काउट एंड गाइड के अध्यक्ष नीरज अंबष्ठ ने कहा कि रेलवे की सभी प्रकार की गतिविधियों व किसी भी प्रकार की जागरूकता आदि में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है.
इस संगठन के लिए हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये भारत स्काउट एंड गाइड की वर्ष भर की गतिविधियों को दिखाया गया. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एम एम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा अजीत सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, मंडल लेखा अधिकारी नीरज कुमार सिंह, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) एस श्रीनिवास आदि मौजूद थे.
दो को मुगलसराय तक ही जायेगी वाराणसी एक्सप्रेस
रांची. वाराणसी रेल मंडल के मंडुआडीह स्टेशन पर मंडुआडीह-लोहता बाइपास को चालू करने को लेकर एनआइ कार्य किया जायेगा. इस कारण दो दिसंबर (सोमवार) को रांची से खुलनेवाली गाड़ी सं. 18611 रांची-मंडुआडीह एक्सप्रेस (वाराणसी एक्स) पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) तक ही जायेगी. यह ट्रेन इस दिन यहीं से वापस रांची लौटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें