23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अल्ट्रासाउंड के लिए 11 दिसंबर के बाद का मिल रहा है नंबर

रांची : रिम्स में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को 11 दिसंबर के बाद का नंबर दिया जा रहा है. रेडियोलॉजी विभाग ने इसके लिए वेटिंग लिस्ट तैयार किया है, जिसमें उपलब्धता के हिसाब से नंबर दिया जा रहा है. ओपीडी में डॉक्टरों से परामर्श लेकर मरीज जब अल्ट्रासाउंड कराने जाते हैं, तो उन्हें कहा […]

रांची : रिम्स में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को 11 दिसंबर के बाद का नंबर दिया जा रहा है. रेडियोलॉजी विभाग ने इसके लिए वेटिंग लिस्ट तैयार किया है, जिसमें उपलब्धता के हिसाब से नंबर दिया जा रहा है. ओपीडी में डॉक्टरों से परामर्श लेकर मरीज जब अल्ट्रासाउंड कराने जाते हैं, तो उन्हें कहा जा रहा है कि आपका नाम वेटिंग लिस्ट में दर्ज कर लिया गया है. निर्धारित तिथि के दिन सुबह जांच कराने आना है.
रिम्स में इलाज कराने आये वैसे मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, जिन्हें डॉक्टरों ने तत्काल जांच कराने की सलाह दी है. ऐसे मरीजों को निजी जांच घर में ज्यादा पैसा देकर जांच करानी पड़ रही है. गौरतलब है कि यह समस्या दो से तीन मशीन होने व मरीजों का लोड ज्यादा होने के कारण हो रही है. रिम्स में प्रतिदिन 150 से ज्यादा मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें