खलारी : खलारी थाना के एएसआइ योगेंद्र सिंह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये, जिसके बाद महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी धुनाई कर दी. किसी तरह एएसआइ अपनी बाइक (जेएच01एम/1424) छोड़ थाना भागे. घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे नया बस्ती मोहल्ले की है.
विवाहिता के भैंसुर ने खलारी थाना प्रभारी को घटना की लिखित सूचना दी है. कहा है कि उसके भाई की पत्नी के साथ संदिग्ध हालत में एएसआइ को उनके और छोटे भाई की पत्नी ने देख लिया और शोर मचाने लगी. पत्नी की सूचना पर वे भी घर पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी और बच्चे योगेंद्र सिंह से उलझे हुए हैं. इसी बीच मौका देख कर दूसरे दरवाजे से योगेंद्र सिंह भाग निकला. घर के बाहर देखा कि एक बाइक खड़ी है. पूछने पर पता चला कि योगेन्द्र सिंह उसी बाइक से आया था, जिसे बस्ती के लोग कब्जे में रखे हुए हैं.मामले में खलारी डीएसपी और थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
-अनीश गुप्ता, एसएसपी, रांची
मामला संज्ञान में आया है. जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
-अहमद अली, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, खलारी