Advertisement
रांची : बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा, तो कार्रवाई
रांची : बीडीओ और सीओ अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करें. चिह्नित इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है या नहीं, इसपर भी पैनी नजर रखें. साथ ही बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़नेवाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने दिया है. वह […]
रांची : बीडीओ और सीओ अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करें. चिह्नित इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है या नहीं, इसपर भी पैनी नजर रखें. साथ ही बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़नेवाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने दिया है. वह विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. साथ ही मांडर आरओ को संवेदनशील इलाकों को चिह्नित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा है. इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि संवेदनशील इलाकों को लेकर सिर्फ आंकड़ा देने से काम नहीं चलेगा.
चिह्नित इलाकों में कोई घटना होती है, तो संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा किइवीएम वेयर हाउस में अब तक योगदान नहीं देनेवाले प्रतिनियुक्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सभी बीडीओ, सीओ, आरओ, एइआरओ को 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग वोटर की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है ताकि बैलेट पेपर से उनका मतदान कराया जा सकें. उन्होंने बताया कि ऐसे वोटरों को बीएलओ के माध्यम से 12 डी फॉर्म मिलेगा और इसकी रिसीविंग भी उनसे करायी जायेगी.
बीडीओ और सीओ को मिली बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेवारी
डीसी ने कहा कि कलस्टर और बूथ मैनेजमेंट प्लान के लिए बीडीओ और सीओ संयुक्त रूप से जिम्मेवार होंगे. अधिकारी एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, क्यू मैनेजमेंट प्लान और बूथों में इंट्री की व्यवस्था का जायजा लें. रांची और तमाड़ में बूथ ऐप का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए बूथ ऐप कोषांग बनेगा. उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को वेब कास्टिंग होनेवाले बूथों पर कंपार्टमेंट बनाये जाने का कार्य सुनिश्चित करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement