17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहना घर लूटकांड : ओरमांझी में ही पकड़े जा सकते थे सभी अपराधी

रांची : लालपुर के अमरावती कॉम्प्लेक्स स्थित गहना घर ज्वेलर्स के व्यवसायी बंधु रोहित खिरवाल और राहुल खिरवाल को सोमवार को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इसके बाद वे हथियार लहराते आराम से 208 किमी की दूरी तय कर बिहार के डोभी (गया) में प्रवेश कर गये. लेकिन, वारदात में शामिल पांच […]

रांची : लालपुर के अमरावती कॉम्प्लेक्स स्थित गहना घर ज्वेलर्स के व्यवसायी बंधु रोहित खिरवाल और राहुल खिरवाल को सोमवार को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इसके बाद वे हथियार लहराते आराम से 208 किमी की दूरी तय कर बिहार के डोभी (गया) में प्रवेश कर गये.
लेकिन, वारदात में शामिल पांच में से किसी अपराधी को नहीं पकड़ा जा सका. इस पूरे मामले में कंट्रोल रूम के अलावा रांची पुलिस के एक बड़े अफसर सहित कुछ कनीय अफसरों की लापरवाही सामने आ रही है.
रांची रेंज के आइजी नवीन कुमार सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने इस मामले की जांच की है. इसमें पता चला है कि घटना के तुरंत बाद कचहरी चौक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम ने सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच शुरू कर दी थी. उस दौरान कंट्रोल रूम को पता चल गया कि वारदात में शामिल अपराधी ओरमांझी की ओर भाग रहे हैं. कंट्रोल रूम को अपराधियों के रूट का पता चलने और अपराधियों का ओरमांझी थाना क्रॉस करने के बीच 15 मिनट का समय पुलिस के पास था.
बावजूद इसके कंट्रोल रूम या किसी और पुलिस अफसर ने समय पर ओरमांझी पुलिस को चेकिंग प्वाइंट लगाने का निर्देश नहीं दिया.
अगर समय पर निर्देश दिया गया होता, तो घटनास्थल से 20 किमी दूर एनएच-33 पर स्थित ओरमांझी थाना के पास ही अपराधियों को घेराबंदी कर पकड़ा जा सकता था. इधर, जांच पदाधिकारी दोषी अफसरों को चिह्नित करने में जुटे हैं. दोषी पुलिस अफसरों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
पुलिस को गया के उत्तम दास गैंग पर शक
अपराधी अब भी गिरफ्त से दूर, गया व औरंगाबाद की खाक छान रही रांची पुलिस
रांची : गहना घर ज्वेलर्स के व्यवसायी राहुल खिरवाल और रोहित खिरवाल को गोली मारने में बिहार के गया जिले के उत्तम दास गैंग की संलिप्तता सामने आ रही है.
दास गैंग को डकैती और लूट का मास्टरमाइंड माना जाता है. व्यवसायी बंधु को गोली मारने में शामिल अपराधियों के सत्यापन और उनको दबोचने के लिए रांची पुलिस की टीम लगातार गया और उससे सटे औरंगाबाद जिले में कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ व कोडरमा में भी पुलिस टीम पड़ताल कर रही है. जांच में यह बात भी आ रही है कि इस वारदात में बाहर के अपराधियों के साथ स्थानीय अपराधियों की भी संलिप्तता है.
क्योंकि राजधानी से बाहर भागने में सिर्फ चार अपराधी शामिल थे, जबकि एक कोकर से खेलगांव के बीच बाइक से उतर गया था. वह कहां गया, इसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. अब तक वारदात में शामिल कोई अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. कुछ शातिर अपराधियों से झारखंड के अलावा बिहार के जेलों में भी पूछताछ की जा रही है. कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें