21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारस एचइसी अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू

रांची : एचइसी प्लांट अस्पताल भवन में पारस एचइसी अस्पताल की सेवा शुरू हो गयी है. 21 अक्तूबर को पारस अस्पताल के एमडी डॉ धर्मेंद्र नागर इसका औपचारिक उदघाटन करेंगे. मौके पर एचइसी के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. अस्पताल के यूनिट हेड डॉ नितेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू हो […]

रांची : एचइसी प्लांट अस्पताल भवन में पारस एचइसी अस्पताल की सेवा शुरू हो गयी है. 21 अक्तूबर को पारस अस्पताल के एमडी डॉ धर्मेंद्र नागर इसका औपचारिक उदघाटन करेंगे. मौके पर एचइसी के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. अस्पताल के यूनिट हेड डॉ नितेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. इसका लाभ राजधानी रांची व झारखंड के अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा.

अस्पताल में फिलहाल 55 बेड के साथ सेवा शुरू की गयी है. इसमें जनरल वार्ड, एनआइसीयू, इमरजेंसी, आइसीयू और केबिन के बेड शामिल हैं. भविष्य में 350 बेड करने की योजना है
. वर्तमान में मेडिसिन, डेंटल, इएनटी, ऑर्थो, गाइनी, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक व फिजियोथेरेपी विभाग में चिकित्सकों को रखा गया है. अस्पताल में ओटी, पैथोलाॅजी और रेडियोलॉजी विभाग शुरू किया गया है. एचइसी के कर्मियों को ओपीडी में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
मालूम हो कि एचइसी प्रबंधन ने अपने कर्मियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए पारस के साथ एमओयू किया था. डॉ नितेश ने बताया कि एचइसी प्लांट अस्पताल के डी ब्लॉक में मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. भविष्य में सुपर स्पेशियालिटी विंग में कार्डियोलॉजी, अंकोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें