Advertisement
पाकुड़ में पुल धंसने के मामले की जांच के लिए बनी कमेटी
रांची : पाकुड़ में पुल धंसने के मामले की जांच के लिए विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बन गयी है. कमेटी मामले की जांच एक सप्ताह में करके रिपोर्ट देगी. इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच की जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य […]
रांची : पाकुड़ में पुल धंसने के मामले की जांच के लिए विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बन गयी है. कमेटी मामले की जांच एक सप्ताह में करके रिपोर्ट देगी. इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मामले की जांच की जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने मुख्य अभियंता को सौंपी थी. इसके बाद मुख्य अभियंता ने अपनी अध्यक्षता में कमेटी बनायी. इसमें और तीन इंजीनियरों को रखा है. कमेटी में पलामू विशेष प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार, रांची प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एके मंडल व मुख्य अभियंता कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता राधा कृष्ण मुरारी को रखा गया है.
कमेटी मापी पुस्तिका के आधार पर पुल के फाउंडेशन सहित अन्य चीजों की जांच करेगी. जानकारी के मुताबिक पाकुड़ के चंडालमारा-घाटचेरी रोड पर बांसलोइ पुल 13 दिन पहले ढह गया था. पुल का निर्माण चार साल पहले हुआ था. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से करीब छह करोड़ रुपये की लागत वाले इस पुल की स्वीकृति दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement