Advertisement
जैतगढ़ : बुलबुल बस की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत
जैतगढ़ :चंपुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत उड़ती गांव के भालुका नाला के पास बुलबुल नामक यात्री बस की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में सोसांग गांव निवासी मुकेश नायक (18), आकाश महाकुड़ (19) और सुनील नायक (22) शामिल हैं. घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे […]
जैतगढ़ :चंपुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत उड़ती गांव के भालुका नाला के पास बुलबुल नामक यात्री बस की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में सोसांग गांव निवासी मुकेश नायक (18), आकाश महाकुड़ (19) और सुनील नायक (22) शामिल हैं. घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर ओपेरा देखने जा रहे थे. इसी दौरान उड़ती गांव के भालुका नाला की तीखे मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलबुल बस से उनकी बाइक टकरा गयी. दुर्घटना के समय बस और बाइक दोनों तेज गति में थी.
भिड़ंत से बाइक कुछ दूर जा गिरी, वहीं उस पर सवार मुकेश, आकाश और सुनील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद बस चालक और खलासी बस छोड़ कर फरार हो गये. तीनों को गांव वालों की मदद से चंपुआ अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement