रांची : राजधानी के कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट और पतरातू स्थित लेक रिजॉर्ट में झारक्राफ्ट का रिटले अाउटलेट खुलेगा.यह जानकारी झारक्राफ्ट के सीइओ दीपंकर पांडा ने दी है. श्री पांडा ने बताया कि दीपावली के पहले ही अटल स्मृति वेंडर मार्केट में आउटलेट खुल जायेगा. नगर निगम द्वारा की गयी नीलामी में झारक्राफ्ट ने एक दुकान ली है.
वेंडर मार्केट के आउटलेट में झारक्राफ्ट के सारे उत्पादों पर साल भर छूट दी जायेगी. वहीं, पतरातू लेक रिजॉर्ट में पर्यटन विभाग ने झारक्राफ्ट को आउटलेट खोलने का प्रस्ताव दिया है. जल्द ही वहां पर भी एक आउटलेट खोला जायेगा.
