रांची : राजस्वकर्मियों की हड़ताल 25वें दिन भी जारी रही. रविवार को भी राजस्व उप निरीक्षकों ने हड़ताल की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही सारे जिलाध्यक्षों से बात कर उन्हें हड़ताल को और तेज करने को कहा गया. वहीं हड़ताल के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों के आयोजन का भी आग्रह किया गया. झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ महामंत्री दुर्गेश मुंडा ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, हड़ताल जारी रहेगी.
इधर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के किसी भी अधिकारी ने राजस्वकर्मियों से बातचीत भी नहीं की है. कहा जा रहा है कि मांगें पूरी करने लायक नहीं हैं. विभागीय स्तर पर इनकी कोई मांग लंबित भी नहीं है. जो मांगें हैं, वह उनके स्तर पर पूरी नहीं की जा सकती हैं. इधर संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जानबूझ कर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है.