नयी दिल्ली /पटना /रांची : लगातार बारिश से देश के कई राज्यों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि रविवार से सोमवार तक बिहार, उत्तर प्रदेश व पूर्वोत्तर में भारी बारिश हो सकती है. बिहार के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर रेल ट्रैक पर भी पानी जमा है. पटना में बाढ़ जैसे हालात हैं.
Advertisement
बारिश से बिहार बेहाल, झारखंड में भी मूसलधार बारिश की चेतावनी
नयी दिल्ली /पटना /रांची : लगातार बारिश से देश के कई राज्यों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि रविवार से सोमवार तक बिहार, उत्तर प्रदेश व पूर्वोत्तर में भारी बारिश हो सकती है. बिहार के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर रेल […]
नालंदा मेडिकल कॉलेज में वार्ड तक पानी भर गया है. पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश में तीन दिन से मूसलाधार बारिश अब जानलेवा साबित होने लगी है. बारिश जनित कारणों से 55 लोगों की मौत हुई है.
बिहार के 15 जिलों में रेड अलर्ट
मुजफ्फरपुर, भागलपुर ,समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर. इन जिलों में फिलहाल बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है.
बिहार – झारखंड में मूसलधार बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया कि अगले दो दिन तक राज्य के कई जिलों में मूसलधार बारिश होगी. झारखंड के जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 30 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच पूरे झारखंड में बारिश की आशंका है. कई इलाकों में ठनका गिरने की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement