चान्हो : पोड़ाटोली में रविवार को करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड सरना समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में झाविमो ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक व आदिवासी सेना के शिवा कच्छप बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.
Advertisement
करम गीत पर खोड़हा के साथ झूमे लोग
चान्हो : पोड़ाटोली में रविवार को करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड सरना समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में झाविमो ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक व आदिवासी सेना के शिवा कच्छप बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उन्होंने ग्रामीणों को करमा पर्व की शुभकामनाएं दी. अपनी परंपरा-संस्कृति बचाये रखने का आह्वान […]
उन्होंने ग्रामीणों को करमा पर्व की शुभकामनाएं दी. अपनी परंपरा-संस्कृति बचाये रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर 46 गांव के खोड़हा ने मांदर की थाप पर करम पर आधारित गीत-नृत्य प्रस्तुत किये. समिति द्वारा सभी खोड़हा को सम्मानित किया गया. मौके पर शिव उरांव, मंगलेश्वर उरांव, सुशील मिंज, सुमन उरांव, सुनील उरांव, मोरहा उरांव, दुर्गा उरांव, लक्ष्मण टाना भगत, उप प्रमुख चंदन गुप्ता, अजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
नामकुम. करमा महोत्सव समिति नामकुम द्वारा बरगावां करम टांड़ में करम पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न गांवों से आये पाहनों ने करम पेड़ की पूजा की. नशा से दूर रहकर त्योहार मनाने की बात कही.
पाहनों ने कहा कि आधुनिक युग में भी अपनी सभ्यता-संस्कृति व धरोहर बचाकर रखना जरूरी है, अन्यथा आनेवाली पीढ़ी इससे विमुख हो जायेगी. कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान में आये महिला-पुरुषों ने पारंपरिक नृत्य किये.
आयोजन में किरण सांगा, जिप सदस्य राजेश कच्छप, देवेंद्र ठाकुर, बंधना उरांव, जीतु उरांव, चंपा टोप्पो, बंधन राम, डोमा उरांव, राजू लकड़ा, डॉ सुगन कुजूर, अंजु लकड़ा, मुरलीधार, एम बड़ाइक, डी कच्छप सहित अन्य ने योगदान दिया.
ओरमांझी. करमा पूजा समिति ओरमांझी ने एसएस प्लस टू उवि स्थित स्टेडियम में समारोह किया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. जिप सदस्य रीना केरकेट्टा ने करमा पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला.
आदिवासी सरना पड़हा समाज के अध्यक्ष प्रेमनाथ मुंडा ने पर्व नशामुक्त मनाने की बात कही. अध्यक्षता बंधन उरांव ने की. समारोह में प्रमुख बुधराम बेदिया, उप प्रमुख जयगोबिंद साहू, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बालक पाहन, मुखिया समुन्दर पाहन, सोमर उरांव, सुनीता देवी, संजय तिर्की, रामसाय पाहन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
मंडलियों को मांदर दिया गया: इटकी. चचगुरा महरा पतरा मैदान में सरना समिति चचगुरा द्वारा करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव थे. उन्होंने कहा कि भाई-बहन के प्रेम का पर्व करमा सद्भावना का प्रतीक भी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिगा मिंज ने की.
मौके पर विभिन्न मंडलियों ने नाच-गान प्रस्तुत किये. सभी मंडली को मांदर देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सलीम अंसारी, मुखिया सधनु मिंज, सुखदेव उरांव, राजू, राजकुमार, बिरसा, हेमंत, रंजीत, रमेश व विजय उरांव आदि उपस्थित थे.
पिस्कानगड़ी. कटहल मोड़ स्थित चौरा टंगरा करमा पूजा समिति द्वारा करम मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में रांची, लोहरदगा व रातू के विभिन्न गांवों से पड़हा के लोग परंपरागत लिबास में शामिल हुए.
नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. चौरा टंगरा समिति अध्यक्ष राजकुमार तिर्की एवं संरक्षक बली भगत ने पड़हा के लोगों का स्वागत किया. समारोह में शामिल सभी खोड़हा दल को आयोजन समिति की ओर से मांदर, साड़ी व पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुनील शाहदेव, करमा उरांव, सालिक तिर्की उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement