Advertisement
रांची : नेशनल खेल घोटाला में आरके आनंद से एसीबी ने की पूछताछ
रांची : नेशनल खेल घोटाले के नामजद आरोपी आरके आनंद से शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के जांच अधिकारी सादिक अनवर रिजवी ने लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की. जांच अधिकारी ने आरके आनंद से राष्ट्रीय खेल आयोजन के दौरान उनकी भूमिका से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन सवाल किये. पूर्व में पूछताछ के दौरान आरके […]
रांची : नेशनल खेल घोटाले के नामजद आरोपी आरके आनंद से शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के जांच अधिकारी सादिक अनवर रिजवी ने लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की. जांच अधिकारी ने आरके आनंद से राष्ट्रीय खेल आयोजन के दौरान उनकी भूमिका से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन सवाल किये. पूर्व में पूछताछ के दौरान आरके आनंद द्वारा दिये गये जवाबों और दस्तावेजों के बीच तारतम्यता न होने से संबंधित सवाल भी पूछे गये.
सरकार से आरके आनंद व अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर करने व अभियोजन की स्वीकृति मिलने तथा झारखंड हाइकोर्ट से 17 अक्टूबर तक कोई भी पीड़क कार्रवाई नहीं किये जाने के आदेश के बाद पहली बार आरके आनंद से एसीबी के अधिकारी ने पूछताछ की है. पता हो कि एसीबी को इस मामले में हाइकोर्ट के समक्ष 17 अक्टूबर से पहले अपना पक्ष रखना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement