Advertisement
रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग ने 94% शिकायतें निबटायी
खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ी कुल 49527 शिकायतों में से 34947 का निबटारा मुख्यमंत्री जनसंवाद में आनेवाली विभिन्न विभागों की 90.24 फीसद शिकायतों को दूर करने का दावा रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद में अानेवाली शिकायतों के संतोषजनक निबटारे में खाद्य आपूर्ति विभाग सबसे आगे है. मुख्यमंत्री जनसंवाद से संबंधित 30 अगस्त तक के आंकड़े के […]
खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ी कुल 49527 शिकायतों में से 34947 का निबटारा
मुख्यमंत्री जनसंवाद में आनेवाली विभिन्न विभागों की 90.24 फीसद शिकायतों को दूर करने का दावा
रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद में अानेवाली शिकायतों के संतोषजनक निबटारे में खाद्य आपूर्ति विभाग सबसे आगे है. मुख्यमंत्री जनसंवाद से संबंधित 30 अगस्त तक के आंकड़े के अनुसार विभाग से संबंधित 94.32 फीसदी शिकायतों का निबटारा कर लिया गया है, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट थे. विभाग से संबंधित कुल 49527 शिकायतों में से 34947 का निबटारा हो गया है. वहीं 12105 का समाधान अभी प्रक्रियाधीन है. भारत सरकार से जुड़े विभाग, हाइवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया और एचइसी से जुड़ी शिकायतों का संतोषजनक निबटारा कम हुआ है.
जनसंवाद में 2.95 लाख शिकायतों के निबटारे का दावा : जनसंवाद में 30 अगस्त तक विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 3.63 लाख शिकायतें मिली, जिनमें से 2.95 लाख का संतोषजनक निबटारा करने का दावा किया जा रहा है. करीब 52 हजार शिकायतों का निबटारा अभी प्रक्रियाधीन है. वहीं 4140 शिकायतें योजना व नीतिगत मामलों से जुड़ी हैं.
इस तरह समेकित रूप से 90.24 फीसदी शिकायतें निबटा दी गयी हैं. जिन विभागों ने अपने से जुड़ी 90 फीसदी से अधिक शिकायतों का निबटारा किया है, उनमें खाद्य आपूर्ति के अलावा सूचना तकनीक, पेयजल व स्वच्छता, कल्याण, उद्योग, समाज कल्याण, कार्मिक व प्रशासनिक, श्रम नियोजन व प्रशिक्षण, योजना सह वित्त व ग्रामीण विकास विभाग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement