Advertisement
रांची : पुलिस की लापरवाही पर उठाये सवाल, कार्रवाई की अनुशंसा
ग्रामीण एसपी ने एसएसपी को सौंपी रिपोर्ट रातू थाना हाजत में नेसार की मौत का मामला रांची : रातू थाना की हाजत में चोरी के आरोप में बंद नेसार द्वारा 23 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में ग्रामीण एसपी ने एसएसपी अनीश गुप्ता को रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में ग्रामीण एसपी […]
ग्रामीण एसपी ने एसएसपी को सौंपी रिपोर्ट
रातू थाना हाजत में नेसार की मौत का मामला
रांची : रातू थाना की हाजत में चोरी के आरोप में बंद नेसार द्वारा 23 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में ग्रामीण एसपी ने एसएसपी अनीश गुप्ता को रिपोर्ट सौंप दी है.
रिपोर्ट में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने पुलिस की लापरवाही के बिंदु पर सवाल उठाये हैं. साथ ही कार्रवाई की भी अनुशंसा की है. रिपोर्ट में आनेवाली तथ्यों की समीक्षा खुद एसएसपी कर रहे हैं. पुलिस को अभी मामले में आधिकारिक रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. इस कारण मौत की वजह पुलिस के लिए स्पष्ट नहीं हो पायी है. ग्रामीण एसपी ने रिपोर्ट में नेसार के साथ हिरासत में किसी तरह की मारपीट या प्रताड़ित किये जाने का भी उल्लेख नहीं किया है.
उल्लेखनीय है कि हाजत में नेसार अंसारी की मौत को लेकर रातू थाना में रातू थाना प्रभारी की शिकायत पर यूडी केस दर्ज किया गया है. इस केस का अनुसंधान वर्तमान में कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह कर रहे हैं.
मामले में नेसार के पिता कलीम भी एसएसपी अनीश गुप्ता को आवेदन देकर जांच की मांग कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 20 अगस्त को दिन के 11 बजे चोरी के आरोप में नेसार को गिरफ्तार किया गया था. बाद में थाना में लाकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट की गयी. अन्य आरोपियों के नाम नहीं बताने पर जान से मारने तथा जाति व धर्मसूचक गालियां गयी. उसके पिता ने नेसार के चेहरे पर जख्म होने का भी दावा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement