पकड़े जाने के भय से भाग निकले तस्कर
हटिया : गुरुवार तड़के ग्रामीणों ने लटमा में 57 मवेशियों को मुक्त कराया. तस्कर मवेशियों को लटमा गांव होते हुए हिनू की तरफ लेकर जा रहे थे.
इसी दौरान उन पर ग्रामीणों की नजर पड़ गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विहिप व हिंदू संगठन के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद विहिप के धनंजय सिंह व भैरव सिंह लटमा गांव पहुंचे. इन लोगों ने इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार को दी. लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. इसके बाद लोगों ने एसएसपी अनीश गुप्ता को फोन पर सूचना दी. उसके बाद हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार व थाना प्रभारी अनूप कर्मकार लटमा गांव पहुंचे. तब तक तस्कर मवेशियों को छोड़कर भाग निकले थे. इसके बाद पुलिस ने देखरेख के लिए ग्रामीणों से आधार कार्ड लेकर उनके बीच मवेशियों का वितरण कर दिया.
थाना प्रभारी को सुनायी खरी खोटी : सूचना दिये जाने के बाद भी थाना प्रभारी के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी रोष था. इसे लेकर ग्रामीणों व हिंदू संगठन के लोगों ने थाना प्रभारी को खूब खरी खोटी सुनायी. उनका कहना था कि अगर मवेशियों को रोक कर रखने के दौरान कोई अप्रिय घटना घट जाती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता. वे मवेशियों को दो घंटे तक रोक रखे थे.