Advertisement
चान्हो में दूसरे दिन भी हाथियों का उत्पात, घर तोड़े, फसल की बर्बाद
चान्हो : प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. यहां दूसरे दिन शनिवार की रात हाथियों ने होन्हे के करंज टोली में सोनता लोहरा के दो कमरे के घर के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर एक छटका धान खा गये. हाथियों ने सोनता लोहरा के केला व मकई की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया […]
चान्हो : प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. यहां दूसरे दिन शनिवार की रात हाथियों ने होन्हे के करंज टोली में सोनता लोहरा के दो कमरे के घर के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर एक छटका धान खा गये. हाथियों ने सोनता लोहरा के केला व मकई की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.
वहीं विजय उरांव की धनिया की फसल रौंद दी. हाथियों ने विनोद उरांव के खेत में लगे धान को भी बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार पांच की संख्या में हाथी अब भी गांव के निकट जंगल में जमे हुए हैं.
इधर, बेड़ो वन क्षेत्र अंतर्गत नरकोपी थाना के बिल्टी गांव में शनिवार की रात एक हाथी सफीक खान का घर क्षतिग्रस्त कर आलू का बीज खा गया. वहीं गांव स्थित राजकीयकृत विद्यालय की रसोईघर के दरवाजे को धक्के से खोलकर मिड डे मिल का सामान बर्बाद कर दिया. हाथी ने अजीज अंसारी के बादाम व मोइनुद्दीन दरवानी के धान तथा मकई की फसल को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया. पीड़ित परिवारों ने मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement