Advertisement
रांची : सपनों के महल का सपना दिखा कर कबाड़खाना सौंप दिया
अरगोड़ा के अशोकपुरम स्थित बालाजी कुटीर अपार्टमेंट के लोगों का आरोप, बिल्डर ने दिया धोखा रांची : बिल्डरों की वादाखिलाफी की कथा की अगली कड़ी में हम बात करेंगे अरगोड़ा के अशोकपुरम स्थित बालाजी कुटीर अपार्टमेंट की. चार फ्लोर वाले (जी प्लस थ्री) इस अपार्टमेंट में कुल नौ फ्लैट हैं. वर्ष 2012 में इस अपार्टमेंट […]
अरगोड़ा के अशोकपुरम स्थित बालाजी कुटीर अपार्टमेंट के लोगों का आरोप, बिल्डर ने दिया धोखा
रांची : बिल्डरों की वादाखिलाफी की कथा की अगली कड़ी में हम बात करेंगे अरगोड़ा के अशोकपुरम स्थित बालाजी कुटीर अपार्टमेंट की. चार फ्लोर वाले (जी प्लस थ्री) इस अपार्टमेंट में कुल नौ फ्लैट हैं. वर्ष 2012 में इस अपार्टमेंट के सभी फ्लैटों में लोग शिफ्ट भी हो गये हैं. लेकिन, अब भी इस फ्लैट के निवासी बिल्डर की वादाखिलाफी को नहीं भूल पाये हैं.
बिल्डर ने इन लोगों को सपनों का महल देने का सपना दिखाया. लेकिन जब ये लोग फ्लैट में घुसे, तो उनके सपने चकानचूर हो गये. क्योंकि बिल्डर ने इन्हें सपनों के महल के रूप में एक कबाड़खाना सौंपा था. बिल्डर की इस धोखाधड़ी की शिकायत लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर नगर निगम तक को किया, लेकिन बिल्डर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई.
कई बार बिल्डर को लिखा पत्र, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला
अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों की मानें, तो वर्ष 2009 में इन्होंने फ्लैट की बुकिंग करायी थी. इस दौरान बिल्डर ने कहा था कि फ्लैट में उन्हें सारी सुविधाएं दी जायेंगी. लेकिन, वर्ष 2012 में जब ये लोग फ्लैट में शिफ्ट हुए, तो यहां केवल बिल्डिंग बनी हुई थी. न तो यहां लिफ्ट लगी न सीसीटीवी कैमरा. चहारदीवारी तक नहीं करायी गयी थी. शुरुआत के दो वर्षों में अपार्टमेंट के लोगाें ने इन चीजों को पूरा करने के लिए बिल्डर को खूब पत्र लिखा, लेकिन बिल्डर केवल आश्वासन देता रहा. अंत में अपार्टमेंट के लोगों ने खुद से चंदा कर जेनेरेटर व कैमरा लगवाया और चहारदीवारी बनवायी.
बिल्डरों की वादाखिलाफी से हैं परेशान, तो प्रभात खबर को दें सूचना
अामतौर पर बिल्डर फ्लैट बनाने के समय लोगों को कई तरह की सुविधा देने की बात कहते हैं, लेकिन बाद में वादाखिलाफी करने लगते है़ं नतीजा यह होता है कि आमलोग मोटी रकम अदा करने के बाद भी तय मापदंड के अनुसार सुविधा नहीं ले पा रहे हैं या नहीं ले पाते हैं. प्रभात खबर बिल्डरों की वादाखिलाफी को सतह पर लाने के लिए शृंखला प्रकाशित कर रहा है. आप अपनी शिकायत हमें मोबाइल नंबर 9431188711 पर व्हाट्सएप पर दे सकते हैं. इसके अलावा आप हमें इसकी सूचना मेल आइडी viva31@gmail.com या mahto.uttam441@gmail.com पर दे सकते हैं. आपकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जायेगी.
आर्थिक समस्याओं की वजह से इन कामों में विलंब हुआ है. लेकिन तीन माह के अंदर हम अपना वादा पूरा कर देंगे. हमने चहारदीवारी बनाकर दी थी, लेकिन अपार्टमेंट वालों को वह पसंद नहीं अाया. सोसाइटी के लोगों ने दोबारा बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया. वैसे अभी कई फ्लैटधारकों का पैसा बकाया है. अगर वे बकाया राशि का भुगतान कर देते हैं, तो बाकी काम पूरा करा दिया जायेगा़
राकेश रंजन झा, बिल्डर, बालाजी कुटीर अपार्टमेंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement