रांची : 29 जुलाई से झारखंड प्रदेश संयुक्त चालक महासंघ के लोग हड़ताल पर जा सकते हैं. शनिवार को महासंघ ने बैठक कर आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि छह दिन से अनशन पर रहने के बाद भी किसी पदाधिकारी ने आंदोलन स्थल पर आकर सुध नहीं ली है.
29 जुलाई से हड़ताल पर जा सकते हैं ऑटो चालक
रांची : 29 जुलाई से झारखंड प्रदेश संयुक्त चालक महासंघ के लोग हड़ताल पर जा सकते हैं. शनिवार को महासंघ ने बैठक कर आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि छह दिन से अनशन पर रहने के बाद भी किसी पदाधिकारी ने आंदोलन स्थल पर आकर […]
मामले में गतिरोध ऐसे ही बना रहा, तो सोमवार से रांची की सड़कों पर चलनेवाले सभी डीजल-पेट्रोल ऑटो, टैक्सी व ई-रिक्शा के चालक बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे. शनिवार को पांचों यूनियन के सदस्यों ने सरकार की नीतियों के विरोध में काला बिल्ला लगाया. रविवार की शाम छह बजे राजभवन से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement