रांची : विधानसभा का मॉनसून सत्र 22 जुलाई (सोमवार) से शुरू होगा़ सरकार पांच दिनों के सत्र के पहले दिन चालू वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेगी. सरकार की ओर से पेश किये जानेवाले अनुपूरक बजट के करीब 1900 करोड़ रुपये के होने का अनुमान है.
प्रथम अनुपूरक में कुछ योजनाओं अलावा योजना मद में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वेतन भत्ता आदि के मद में अतिरिक्त प्रावधान किये जाने का अनुमान है. पारा टीचर के मानदेय आदि के मद में करीब 300 करोड़ और साक्षर भारत योजना मद में 12 करोड़ रुपये का प्रावधान किये जाने का अनुमान है.
इधर सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष तैयार है़ विपक्ष ने सरकार को वन अधिकार कानून संशोधन, भूमि अधिग्रहण, मॉब लिचिंग, स्कूल मर्जर सहित मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है़
सत्ता पक्ष भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी कर रहा है़ मंगलवार को एनडीए विधायकों की बैठक बुलायी गयी है़ बैठक में सदन को लेकर रणनीति बनायी जायेगी़ रविवार को झामुमो कोर कमेटी की बैठक हुई़ इसमें सत्र को लेकर पार्टी नेताओं ने विचार-विमर्श किया़
