27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :होटल के लिए जमीन कब्जा करने के मामले में शिकायत

रांची : राजधानी में फाइव स्टार होटल के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने के मामले में आवास बोर्ड ने बुधवार को अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता की ओर से दर्ज शिकायत में कहा कि मंगलवार को स्थानीय व्यक्ति विनीत सिंह और उनके […]

रांची : राजधानी में फाइव स्टार होटल के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने के मामले में आवास बोर्ड ने बुधवार को अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता की ओर से दर्ज शिकायत में कहा कि मंगलवार को स्थानीय व्यक्ति विनीत सिंह और उनके एक दर्जन सहयोगियों द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जबकि खाता संख्या 7 प्लॉट संख्या 488 व रकबा 95 डिसमिल जमीन सरकार द्वारा फाइव स्टार होटल के लिए प्रस्तावित है. शिकायत में दूसरे पक्ष द्वारा गाली गलौज, धमकी, ड्यूटी के दौरान बाधा उत्पन्न करने और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने का जिक्र है.
बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि यह बोर्ड की खतियानी जमीन है, जिसे इसके मूल भू-स्वामी मंगरा उंराव से अधिग्रहित की गयी थी. इससे संबंधित कागजात बोर्ड के पास मौजूद हैं. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि रजिस्टर टू में इसका कोई जिक्र नहीं है. इस जमीन की रसीद कटती रही है. आवास बोर्ड ने उक्त जमीन को अपने अधिकार क्षेत्र में लेने का प्रयास तेज कर दिया है. गौरतलब है कि राजधानी में फाइव स्टार होटल के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड 33 लाख प्रति डिसमिल कीमत तय करते हुए इसकी नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है. इसके लिए हयात, आइटीसी, रामादा ग्रुप सहित कई ने दिलचस्पी दिखायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें