President Draupadi Murmu in Jharkhand : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के काफिले में रविवार को एक स्कूटी सवार घुस गया. इसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दिखा कि स्कूटी सवार काफी दूर तक काफिले के पीछे चलता रहा. बाद में किशोरगंज चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक दिया. ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति लोक भवन पहुंच चुकी थीं. उनके पीछे कई अफसर और एनडीसी का वाहन चल रहा था. उसी के पीछे स्कूटी सवार घुस गया. गौरतलब है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए राज्य के 14 आइपीएस, 75 डीएसपी, बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर और रांची पुलिस के 1000 से अधिक जवान तैनात थे.
स्कूटी सवार था विशेष शाखा का पदाधिकारी
रांची पुलिस ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में चूक की बात आधारहीन है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का कारकेड काफी दूर निकल चुका था. उसके बाद एयरपोर्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे. उसी दौरान एक स्कूटी सवार भी सड़क पर दिखा, जिसे एहतियातन रोका गया. जांच में पता चला कि वह विशेष शाखा का पुलिस कर्मी था, जो सूचना संकलन के लिए एयरपोर्ट पर प्रतिनियुक्त था और अन्य पदाधिकारियों की तरह अपने गंतव्य तक जा रहा था. पुलिस ने पुनः स्पष्ट किया कि वह किसी भी कारकेड का हिस्सा नहीं था. कुछ लोगों को संभवतः संशय हुआ कि सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन रांची पुलिस ने कहा कि सभी कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग और प्रतिबद्ध हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया स्वागत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों के साथ मुख्यमंत्री ने लिखा कि झारखंड की वीर भूमि में देश की माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का हार्दिक अभिनंदन, स्वागत और जोहार.
राष्ट्रपति तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय झारखंड दौरे के दौरान जमशेदपुर, गुमला और रांची में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. राष्ट्रपति सोमवार को संथाली भाषा की ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह में भाग लेंगी और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी.

