10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दिसंबर तक हो जायेगा छह ट्रांसमिशन लाइनों का काम

रांची : झारखंड में में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी छह ट्रांसमिशन लाइनों का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के अलावा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) राज्य में छह ग्रिड लाइनों का निर्माण करा रहा है. पीजीसीआइएल ने ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण से संबंधित प्रगति […]

रांची : झारखंड में में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी छह ट्रांसमिशन लाइनों का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के अलावा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) राज्य में छह ग्रिड लाइनों का निर्माण करा रहा है. पीजीसीआइएल ने ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण से संबंधित प्रगति रिपोर्ट ऊर्जा विभाग को सौंपी है.
लाइन की क्षमता न होने से कम होती है आपूर्ति
झारखंड में इस समय मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिल पाती. जबकि बिजली की उपलब्धता है. बिजली उपलब्ध रहने के बावजूद झारखंड स्थित वर्तमान ट्रांसमिशन लाइनों में ज्यादा बिजली लेने की क्षमता नहीं है.
बिजली की मांग 2600 मेगावाट से अधिक पहुंच रही है, जबकि उपलब्धता दो हजार मेगावाट के आसपास ही हो पाती है. मांग के बराबर आपूर्ति के लिए राष्ट्रीय ग्रिड, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के अलावा निजी कंपनियों से बिजली ली जाती है. राष्ट्रीय ग्रिड से हाई वोल्टेज पर बिजली लेकर राज्य के संचरण नेटवर्क तक पहुंचाने के लिए उच्च क्षमता वाली ट्रांसमिशन लाइनों की जरूरत है. जबकि, यहां की लाइनों की क्षमता कम होने की वजह से अधिक बिजली नहीं ली जाती है.
लोड अधिक होने पर ग्रिड ठप होने की आशंका बनी रहती है. पीजीसीअाइएल द्वारा हाइ वोल्टेज क्षमता की लाइनों का निर्माण कराया जा रहा है. बताया गया कि इन लाइनों के पूरा हो जाने पर रांची, जमशेदपुर, लातेहार में बिजली आवश्यकता के अनुरूप मिल सकेगी.
इन लाइनों का काम दिसंबर तक हो जायेगा पूरा
765 केवी, रांची से मेदिनीपुर
220 केवी टीटीपीएस से गोविंदपुर
132 केवी रामचंद्रपुर से जादूगोड़ा
400 केवी बेड़ो से पतरातू लाइन
400 केवी लातेहार लाइन
400 केवी लातेहार से पतरातू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें