Advertisement
रांची : पीएनबी घोटाले में सीबीआइ ने दर्ज की प्राथमिकी, इनको बनाया गया आरोपी
रांची : सीबीआइ रांची ने पटना के बोरिंग केनाल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में हुई 8.11 करोड़ रुपये के घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें ओम आस्था इंडो एनर्जी प्रा लि और उसके तीन निदेशकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर एक ही संपत्ति को दो अलग-अलग बैंकों में […]
रांची : सीबीआइ रांची ने पटना के बोरिंग केनाल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में हुई 8.11 करोड़ रुपये के घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें ओम आस्था इंडो एनर्जी प्रा लि और उसके तीन निदेशकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
अभियुक्तों पर एक ही संपत्ति को दो अलग-अलग बैंकों में गिरवी रख कर कर्ज लेने और कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2012 में ओम आस्था इंडो एनर्जी प्रा लि के निदेशकों ने पीएनबी से कर्ज लेने के लिए संपर्क किया. कंपनी के निदेशकों की ओर से कर्ज की रकम भभुआ स्थित राइस मिल चलाने के लिए मांगी गयी थी.
पीएनबी ने अगस्त 2012 में सबसे पहले 3.88 करोड़ रुपये का लोन दिया. नवंबर 2015 में दूसरी बार कंपनी के निदेशकों ने बैंक से संपर्क स्थापित कर अचल संपत्ति के बदले 55 लाख रुपये का कर्ज लिया.
इसके लिए कंपनी की निदेशक सुधा प्रताप ने रविशंकर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट नंबर-303 को गिरवी रखा. दिसंबर 2015 में कंपनी के क्रेडिट लिमिट को 2.50 करोड़ रुपये कर दिया गया. सितंबर 2016 में कंपनी को फिर 3.10 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया. मार्च 2018 में कंपनी को दिया गया कर्ज एनपीए (नन परफॉर्मिंग एसेट) हो गया. इसके बाद बैंक ने ऋण वसूली के लिए कार्रवाई शुरू की और गिरवी रखे फ्लैट को लेने के लिए नोटिस प्रकाशित किया.
इसके बाद केनरा बैंक की ओर से पीएनबी बैंक को सूचित किया गया कि इस अपार्टमेंट को केनरा बैंक से लोन लेने के लिए गिरवी रखा गया है. तब पीएनबी के मैनेजर ने सीबीआइ से लिखित शिकायत की. इस पर कंपनी के निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की.
इनको बनाया गया आरोपी
-ओम आस्था इंडो एनर्जी प्रा लि, पता : मैजिस्टिक विष्णु अपार्टमेंट, नार्थ कृष्णापुरी, पटना
– शैलेश प्रताप सिंह, कंपनी निदेशक, पता : रविशंकर अपार्टमेंट, खाजपुरा, बेली रोड (पटना)
– सुधा प्रताप, कंपनी निदेशक, पता : रविशंकर अपार्टमेंट, खाजपुरा, बेली रोड (पटना)
– विशंभर सिंह, कंपनी निदेशक, पता : आशियाना नगर (पटना)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement