Advertisement
रांची : घायल पीएलएफआइ के पूर्व एरिया कमांडर सांडे की मौत
सोमवार को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था, रिम्स में मौत रांची/हटिया : खूंटी एवं तुपुदाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने सांडे मुंडा उर्फ सनिका वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया. सांडे मुंडा सोमवार को मोटरसाइकिल से अपने साथी हिंदू मुंडा के साथ दिन के 11 बजे तुपुदाना चौक आया. यहां […]
सोमवार को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था, रिम्स में मौत
रांची/हटिया : खूंटी एवं तुपुदाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने सांडे मुंडा उर्फ सनिका वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया. सांडे मुंडा सोमवार को मोटरसाइकिल से अपने साथी हिंदू मुंडा के साथ दिन के 11 बजे तुपुदाना चौक आया.
यहां बच्चन ढाबा में खाना खाकर दोनों रिंग रोड होते हुए निकले. कालामाटी पहुंचते ही अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी. सांडे मुंडा को तीन गोली लगी. दो गोली पेट में और एक पैर में. वहीं हिंदू मुंडा को हाथ में गोली लगी. पुलिस ने दोनों को रिम्स में भर्ती कराया था. यहां बुधवार को सांडे मुंडा की मौत हो गयी.
सांडे पीएलएफआइ का पूर्व एरिया कमांडर था. उस पर तुपुदाना चौक में 12 सितंबर 2015 को जमीन कारोबारी राकेश राम के चालक राजेंद्र कुमार व बॉडीगार्ड मनोहर झा की हत्या करने का आरोप था. वहीं धुर्वा थाना क्षेत्र में 12 जुलाई 2018 को भी सांडे मुंडा पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलायी थी, जिसमें वह बच गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement